
58 वर्षीय व्यक्ति दो दिन से लापता, परिजन परेशान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। डागा चौक निवासी 58 वर्षीय विजय शंकर डागा दो दिन से लापता है। विजय शंकर 12 मई को सुबह पौने दस बजे के आसपास घर से निकले थे, जो वापस नहीं लौटे। उनका मोबाइल फोन भी बंद है। जिसको लेकर परिजन परेशान है। इस संबंध में उनके पुत्र देवरतन डागा ने नयाशहर पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उनके पिता विजय शंकर 12 मई की सुबह पौने दस बजे घर से निकले थे जो अभी तक वापस नहीं लौटे। उनको पास जो मोबाइल फोन है वह भी बंद आ रहा है। उन्होंने खाखी रंग की पेट तथा बादामी रंग का शर्ट पहन रखा है। अगर किसी को विजय शंकर दिखाई देवें या मिले तो इसकी सूचना उनके परिजनों या संबंधित पुलिस थाने में देवें।


