18 प्रतिभागी राज्य स्तरीय विज्ञान मेले मे भाग लेकर बीकानेर जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व

18 प्रतिभागी राज्य स्तरीय विज्ञान मेले मे भाग लेकर बीकानेर जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व

खुलासा न्यूज बीकानेर। बड़े हर्ष का विषय है कि श.मे.पू.सिं. राज. फोर्ट उ.मा. विद्यालय, बीकानेर को राजथान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर द्वारा 57वें जिला स्तरीय विज्ञान मेले के आयोजन की जिम्मेदारी सोंपी गयी। जिला स्तरीय विज्ञान मेले का शुभारम्भ 07 अक्टूबर को हुआ। प्रथम दिवस प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया। इसके बाद छात्रों को कक्ष व कोड आवंटन करके छात्रों के मॉडल आवंटित कक्षों में रखवाये गये। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार शर्मा (सीडीईओ बीकानेर), ओमप्रकाश गोदारा (एडीईओ,बीकानेर), सुनील बोडा (एडीईओ,बीकानेर) थे। जिन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर और दीप प्रज्जवलित कर के कार्यक्रम की शुरुआत की। विज्ञान मेले मे मॉडल प्रतियोगिता के लिये जूनियर व सीनियर दो वर्ग बनाये गये, क्विज प्रतियोगिता मे कुल 70 और सेमिनार प्रतियोगिता मे कुल 44 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मेले मे कुल 406 प्रतिभागी थे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा व अन्य आगन्तुक अतिथियों द्वारा प्राचार्य के साथ प्रादर्श प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन किया गया। इसके बाद आगन्तुक अतिथियों व प्रतिभागियों के साथ दोपहर के भोजन का रसास्वादन किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रादर्श, क्विज एवं सेमिनार का अवलोकन का प्रथम चरण सम्पन्न हुआ।
दिनांक 08-10-24 को विज्ञान मेले के द्वितीय दिवस प्रमोद शर्मा, अरुण अरोडा और अन्य निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा सभी गतिविधियां विधिवत, पारदर्शितापूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाई गई। स्थानीय विद्यालय व प्रतिभागी विद्यालयो के स्टाफ सदस्यों व प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था । सभी प्रतिभागियों व दर्शनार्थियों ने मेले का भरपूर आन्नद लिया। अल्पाहार के बाद विज्ञान मेले के दूसरे चरण का समापन हुआ।
दिनांक 09-10-24 को विज्ञान मेले के तृतीय दिवस क्विज का अंतिम चरण सम्पन्न किया गया 7 विज्ञान मेले के विजेता प्रादर्शो को विद्यालय के महाराजा डूंगर सिंह सभागार प्रदर्शित किया गया। समापन समारोह के अतिथि श्याम सिंह हाडला, दुर्गा शंकर व्यास, ओमप्रकाश गोदारा, सुनील बोडा का शाला परिवार द्वारा स्वागत किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व नकद पुरस्कार वितरित किये गये। निर्णायक मण्डल के सदस्यों को मानदेय राशि, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र दिये गये। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किये गये। प्राचार्य उमराव कंवर ने बताया कि मॉडल सीनियर वर्ग केटेगरी मे प्रथम रहे 8 प्रतिभागी, मॉडल जूनियर वर्ग केटेगरी मे प्रथम रहे 8 प्रतिभागी, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम और सेमिनार प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 18 प्रतिभागी राज्य स्तरीय विज्ञान मेले मे भाग लेकर बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कुल 18 प्रतिभागी राज्य स्तर के लिए चयनित हुए।

मॉडल सीनियर वर्ग
1 इशिता पुरोहित
2 हर्षिता पुरोहित
3 जितेंद्र
4 मोहित प्रजापत
5 रीतू सैनी
6 सोनू सुथार
7 शिवम पांडे
8 भावना शर्मा

 

मॉडल जूनियर वर्ग
1 जितेंद्र दान
2 नोरत मल सुथार
3 विनोद इंडानिया
4 कुलदीप सिंह
5 निशांत
6 रक्षा
7 मोहित सोनी
8 पूनमचंद

 

सेमिनार मे प्रथम
1 ध्रुविका चौधरी

क्विज मे प्रथम
1 नव्या गोस्वामी

मेला प्रभारी कैलाश छंगाणी ने शाला मे आयोजित विज्ञान मेले में पधारे हुये सभी आगन्तुको को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया7

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |