
बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव, 7 निकलीं प्रेग्नेंट, एक को एड्स






कानपुर। राज्य सरकार द्वारा संचालित बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली 57 लड़कियों में से सात लड़कियां गर्भवती पायी जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का है. जहाँ इन लड़कियों में से एक लड़की एचआईवी से भी ग्रसित बताई जा रही है. यह खबर आने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. खबरों के मुताबिक कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि शेल्टर होम की 7 लड़कियां गर्भवती पाई गई है, जिनमें से 5 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव भी पाई गई हैं. हालांकि, उनका कहना है कि यह लड़कियां शेल्टर होम में लाए जाने से पहले ही गर्भवती थीं.
जिलाधिकारी ने कहा कि इन लड़कियों को आगरा, एटा, कन्नौज, फिरोजाबाद और कानपुर की बाल कल्याण समितियों द्वारा यहां भेजा गया था. यह सभी लड़कियां बालिका संरक्षण गृह में लाए जाने के पहले से ही गर्भवती थी. संक्रमित पाई गई 2 लड़कियों का इलाज लाला लाजपत राय अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं अन्य 3 लड़कियों का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के कानपुर में सरकारी संवासिनी गृह का मामला उठाया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मसले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है और इसे घोर लापरवाही बताया है.आपको बता दें कि प्रियंका ने बीते दिन रविवार को ही इस मसले पर बयान दिया था. उन्होंने लिखा कि कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों को कोरोना की जांच होने के बाद एक तथ्य आया कि 2 बच्चियां गर्भवती निकलीं और एक की एड्स पॉजिटिव रिपोर्ट भी सामने आई है.

