Gold Silver

सामने आए कोरोना के 57 मामले, जयपुर में फिर फूटा कोरोना बम

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। प्रदेश में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 57 मामले सामने आ चुक थे। प्रदेश में कोरोना के 57 नए मामलों के साथ ही पॉजिटिव की कुल संख्या 520 हो गई है। जयपुर में 15 नए कोनोरा पॉजिटिव मिले। नए मामलों के साथ जयपुर में कोरोना के मरीजों की का आंकड़ा प्रदेश में सबसे ज्यादा 183 पर पहुंच गया है। जयपुर के अलावा बांसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 16, झालावाड़ में 3, जोधपुर में 8 मरीज सामने आए। अलवर, कोटा और भरतपुर में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांसवाड़ा में 12 पॉजिटिव मिले हैं, ये सभी पहले से संक्रमित के सम्पर्क में आए थे। जैसलमेर के पोकरण में कल देर रात आठ और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद शुक्रवार को दोपहर में ईरान से जैसलमेर लाए गए 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। झालावाड़ में तीन और संक्रमित पाए गए जो अन्य पॉजिटिव के नजदीकी हैं। अलवर में एक पॉजिटिव पाया गया है जो दिल्ली से आया लेकिन उसने किसी को बताया नहीं। इसी तरह भरतपुर में एक पॉजिटिव के नजदीकी की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। कोटा में एक जमाती पॉजिटिव पाया गया है। वह भी पहले से पोजिटिव के सम्पर्क में आया था।

Join Whatsapp 26