
बीकानेर में फायरिंग व तलवार बाजी मामले में में छह गिरफ्तार, एसपी बोले- पत्थरबाजों की पहचान कर कर जाएगी कार्यवाही






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में फायरिंग व तलवारबाजी प्रकरण में बुधवार शाम असगर पुत्र अख्तर अली निवासी पठानों का मोहल्ला व अमन हुसैन पुत्र संजय भाटी निवासी धोबी तलाई को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगश यादव ने बताया की प्रकरण के शेष आरोपियों की गिरफतारी के लिए भी पुलिस टीमें लगातार कारवाई कर रही है तथा शेष आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की आज कुछ लोगों की ओर से बीकानेर शहर के बाजार को बन्द करवाने का आह्वान किया गया था व बन्द के दौरान करीब 50-60 लोगों की भीड़ द्वारा कसाई बारी के अन्दर दुकानों को जबरदस्ती बन्द करवाने का प्रयास किया गया। इन लोगों ने पुलिस पार्टी पर पत्थरबाजी की गई तथा पुलिस राजकार्य में भी बाधा उत्पन्न की जिस पर उक्त अज्ञात लोंगों के विरूद्ध अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है। जिनकी वीडियों फुटेज व अन्य माध्यम से पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


