563 पुलिस अधिकारियों को रेंज आवंटित किए, बीकानेर रेंज को मिले 46 पुलिस निरीक्षक

563 पुलिस अधिकारियों को रेंज आवंटित किए, बीकानेर रेंज को मिले 46 पुलिस निरीक्षक

563 पुलिस अधिकारियों को रेंज आवंटित किए, बीकानेर रेंज को मिले 46 पुलिस निरीक्षक
बीकानेर। पुलिस मुख्यालय से महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ ने आदेश ने आज एक आदेश जारी कर उप निरीक्षक से परीक्षा पास कर पुलिस निरीक्षक बने पुलिसकर्मियों को रेंज आवंटित कर दी है। आदेशों के अनुसार 563 पुलिस अधिकारियों को रेंज आवंटित की गयी है। जिनमें बीकानेर रेंज को 46 पुलिस अधिकारी मिले है। आदेशों के अनुसार जगदीश सिंह, राजीव रॉयल, सुरेन्द्र कुमार, सुमन शेखावत, सुषमा कुमारी, रामनिवास बिडियासर, मंगूराम, विक्रम तिवाड़ी, अजय कुमार, गोविंदराम, देवीलाल, भोलराम बेनीवाल, चन्द्रजीत सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, सुनील खोड़, जसवीर कुमार, रेनू बाला, राकेश कुमार, परमेश्वर सुथार, रायसिंह, चन्द्रकला, राधेश्याम, लखवीर सिंह, रामप्रताप, गौरव खिडिय़ा,राजेन्द्र ङ्क्षसह, पवन कुमार, नवनीत सिंह, सुभाष विश्नोई,संजू रानी, भजनलाल, बलवंत कुमार, रचना विश्नोई, विशु शर्मा,कुसुमलता, सविता डाल, राजनदीप कौर, संध्या, हेमलता शर्मा, सुमन पडि़हार, ज्योति नायक, ललिता राठौड़, इन्द्रालाल, बजरंग लाल, इमरान खान को दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |