बीकानेर: इतने करोड़ से बनेंगी शहर की 56 सड़कें, जाने कौनसी सड़कों का बना एस्टीमेट

बीकानेर: इतने करोड़ से बनेंगी शहर की 56 सड़कें, जाने कौनसी सड़कों का बना एस्टीमेट

बीकानेर: इतने करोड़ से बनेंगी शहर की 56 सड़कें, जाने कौनसी सड़कों का बना एस्टीमेट

बीकानेर। बीडीए ने शहर की प्रमुख 56 सड़कों को चुना है जिन्हें ठीक कराएगा। इस पर करीब 36 से 39 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बीडीए ने सबसे पहले उन सड़कों की सूची बनाई जो जर्जर हैं। फिर उसकी स्कीम एरिया की सड़कों को चिन्हित किया। स्कीम एरिया की सीधी जिम्मेवारी बीडीए की है तो व्यास कॉलोनी, करणीनगर, गांधी कॉलोनी, मुरलीधर, करमीसर, जयपुर रोड समेत तमाम इलाकों की सड़कों का एस्टीमेट बनाया गया। तकरीबन 39 करोड़ रुपए का खर्चा आया। बीडीए के पास इतनी सड़कें हैं जिसमें करीब 60 प्रतिशत एरिया कवर हो जाएगा। बाकी बची सड़कों में 30 करोड़ से दोनों विधायकों के कोटे से भी सड़कें बनेंगी।

पीडब्ल्यूडी म्यूजियम सर्किल से बीछवाल तक जहां पेड़ों का विवाद है उतने इलाके को छोड़ बाकी में सिक्स लेन का काम करेगा। चिंता सिर्फ म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक की है क्योंकि ये सड़क वापस कई जगह से टूट गई है। कलेक्टर-बीडीए कमिश्नर ने अभी तक इस हाई-वे की डीपीआर के हिसाब से धरातल पर काम नहीं देखा।

चार सड़कों की मांगी पीडब्ल्यूडी से एनओसी
बीडीए ने पीडब्ल्यूडी से चार सड़कों के लिए एनओसी मांगी हैं ताकि इनको बनाया जा सके। ये वो सड़कें जो नए सिरे से बनाने की जरूरत है। इनमें आर्मी गेट डूंगर कॉलेज से गौतम सर्किल, राजवंश सर्किल दुर्गामाता मंदिर होते हुए शिवबाड़ी, गौतम सर्किल से जयनारायण मूर्ति सर्किल होते हुए शिवबाड़ी तक, सोफिया स्कूल के सामने से होते हुए छ:न्याति ब्राह्मण समाज जमीन से होते हुए शिवबाड़ी तक और सूरसागर गोल पार्क से महिला मंडल स्कूल तक।

बदनामी के बाद बीडीए, पीडब्ल्यूडी ने शुरू की पोस्ट मानसून सड़क बनाने की तैयारी

-जोन ए में एआरसी से 52.46 लाख के काम।
-करणीनगर में सी,डी और ई में डामरीकरण 46.26 लाख से।
-जयपुर रोड से उदासर आर्मी गेट तक 94.59 लाख से पुर्ननिर्माण।
-रजिस्ट्रार भवन से अंबेडकर भवन तक 101.18 लाख से सड़क निर्माण।
-दीनदयाल सर्किल से रजिस्ट्रार आफिस तक 91.65 लाख।
-करणीनगर के ए और बी ब्लॉक में 57 लाख से सड़क निर्माण।
-शार्दूलगंज में सेंट्रल एकेडमी से पदमिनी निवास होते हुए ओम शुक्ला के घर तक 58.64 लाख से सड़क निर्माण।
-बीकानेर पंचायत समिति से आरएसवी स्कूल व आकाशवाणी क्वार्टर वाली रोड का रिपेयरिंग 102.76 लाख।
-चलाना हॉस्पिटल से सरकारी लॉ कॉलेज तक वाया हेमू सर्किल रोड का निर्माण 1.71 करोड़ से।
-जेएनवी के वार्ड 12 की गलियों की सड़कें 74.90 लाख।
-जेएनवी के सेक्टर दो में 46.82 लाख और सेक्टर 4 में 46.92 लाख से सीसी रोड निर्माण।
-ट्रांसपोर्ट नगर के तमाम इलाकों में 2.67 करोड़ रुपए से सड़कों का निर्माण।
-माइक्रो सफ्रेसिंग वर्क करणीनगर में 120.10 लाख।
-मुरलीधर कॉलोनी के डी ब्लॉक,सेक्टर पांच, सेक्टर 6, करमीसर एरिया, मौसम विभाग रोड व आसपास की लिंक सड़कों का निर्माण 2.76 करोड़ रुपए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |