
कोरोना की चौथी लहर को लेकर चेतावनी जारी, जुलाई तक आ सकता है चपेट में






इस्लामाबाद: पाकिस्तान के शीर्ष कोरोना वायरस संक्रमण निरोधक अधिकारी ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किये जाने पर जुलाई में देश में महामारी की चौथी लहर आ सकती है. कोरोना महामारी से संघर्ष के लिये गठित शीर्ष इकाई राष्टीय कमान एवं अभियान केंद्र (एनसीओसी) के प्रमुख तथा योजना एवं विकास मंत्री असद उमर ने कहा कि एनसीओसी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित रोग मॉडलिंग विश्लेषण’’ की समीक्षा की है.
प्रोटोकॉल की पालना और टीकाकरण कार्यक्रम के अभाव के कारण जुलाई पड़ेगी भारी:
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सख्ती बरतने के कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल के पालन एवं टीकाकरण कार्यक्रम के अभाव में देश में जुलाई महीने में महामारी की चौथी लहर आ सकती है. उमर ने कहा इसलिये जितनी जल्दी संभव हो टीकाकरण करवायें और प्रोटोकॉल का पालन करें. यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान में महामारी की तीसरी लहर मार्च की शुरुआत में आने के बाद अप्रैल के मध्य के बाद अपने चरम पर पहुंच गई थी.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1052 नये मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 952,907 हो गई जबकि इसी अवधि में देश में 44 मरीजों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की कुल संख्या 22,152 पर पहुंच गयी है. पाक में अब तक टीके की 1.43 करोड़ खुराक दी जा चुकी है और इस साल के अंत तक देश में सात करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है.


