
स्कूलों के समय को लेकर आई बड़ी खबर, शिक्षा विभाग ने किए आदेश जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में इन दिनों वेस्टर्न विंड के असर से पूरा दिन लू के थपेड़े चले। सुबह करीब दस बजे से तापमान लगातार बढ़ता गया। शाम तक यह 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शिक्षा विभाग ने राजस्थान के सभी कलेक्टर्स को गर्मी देखते हुए छुट्टियां करने या फिर स्कूल का समय परिवर्तन करने का अधिकार दिया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को शुक्रवार शाम एक पत्र दिया है।
ऐसे में सुबह साढ़े सात बजे से एक से डेढ़ बजे तक संचालित हो रहे स्कूल्स के कारण नन्हें बच्चों को परेशानी हो रही है। तेज गर्मी के कारण ही शिक्षा विभाग ने पांचवीं और आठवीं क्लास के टाइम टेबल में भी भारी परिवर्तन कर दिया था।


