Gold Silver

खुलासा स्टिंग : बीकानेर में पुलिस की नाक के नीचे देर रात तक बिकती है शराब, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में आबकारी व पुलिस की नाक के नीचे रात 8 बजे बाद खुलेआम धड़ल्ले से शराब बिक रही है जबकि जिम्मेदार नींद में सो रहे हैं। शराब ठेका संचालक महज औपचारिक तौर पर 8 बजे ठेकों के शटर बंद कर देते हैं, लेकिन शटर के नीचे बनी खिडक़ी या दूसरे दरवाजे से रात भर शराब का कारोबार करते हैं। खुलासा टीम ने रात 10 बजे शहर में शराब की दुकानों पर पड़ताल की तो सामने आया कि ठेका संचालक दिखावा करने के लिए शटर बंद कर देते हैं,लेकिन सेल्समैन दुकान के अंदर रुक जाते हैं फिर शटर के नीचे बनी खिडक़ी से रातभर मनमाने दामों से शराब की बिक्री करते हैं।

पूरे शहर में बिकती है शराब
खुलासा स्टिंग में सामने आया है कि कुछ ठेकों को छोडक़र अन्य सभी पर देर रात तक शराब की बिक्री होती है। ऐसा भी नहीं है कि जिम्मेदार आबकारी व पुलिस को जानकारी नहीं हो। शहर में कोतवाली व सदर पुलिस की गश्त भी रहती है।

https://www.youtube.com/watch?v=JIOaCCX_OTc

शेरेरा गांव : खुलेआम बिक रही शराब
शेरेरा गांव में देर रात तक शराब बेची जाती है। रात्रि को दस बजे बाद शराब ठेके का शटर बंद हो जाता है, लेकिन पीछे का दरवाजा खोलकर मुख्य दरवाजे से खुलेआम शराब की बिक्री हो रही थी। खुलासा पड़ताल में पता चला है कि शेरेरा रोही खारड़ा में अवैध ब्रांच खोली गई है।

Join Whatsapp 26