राजस्थान / 25 टन एक्सपायर्ड चॉकलेट-बिस्किट का जखीरा पकड़ा - Khulasa Online राजस्थान / 25 टन एक्सपायर्ड चॉकलेट-बिस्किट का जखीरा पकड़ा - Khulasa Online

राजस्थान / 25 टन एक्सपायर्ड चॉकलेट-बिस्किट का जखीरा पकड़ा

नागौर जिले के लाडनूं शहर में मुंबई से एक्सपायर्ड चॉकलेट-बिस्किट लाकर दुकानों पर कम दामों में सप्लाई कर लाखों रुपयों का मुनाफ़ा कमाया जा रहा था। वहीं इस गोरखधंधे से बच्चों की सेहत के साथ भी जमकर खिलवाड़ किया जा रहा था।

रविवार को लाडनू पुलिस ने कार्रवाई कर ऐसे माल के 3 गोदामों और एक ट्रक में पड़े तक़रीबांन 25 टन एक्सपायर्ड चॉकलेट-बिस्किट के जखीरे को पकड़ा है। वहीं इस माल के मालिक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए रसद विभाग व हेल्थ विभाग की टीम को सुचना दे दी है।लाडनू SHO राजेंद्र कमांडो ने बताया कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ समाज में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुलिस टीम लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सुचना पर नागौर- सालासर हाइवे स्थित मोहम्मद असलम निवासी लाडनू के गोदामों पर दबिश दी गई तो यहां भारी मात्रा में मिले एक्सपायर्ड चॉकलेट-बिस्किट के जखीरे को देखकर पुलिस टीम भी चौंक गई। जब और तलाशी ली गई तो वहां खड़े एक ट्रक में भी पूरा माल एक्सपायर्ड चॉकलेट-बिस्किट से भरा हुआ था। इसके बाद 3 गोदाम और ट्रक में रखा तक़रीबन 25 टन एक्सपायर्ड मालजब्त कर लिया गया है।लाडनू SHO राजेंद्र कमांडो ने बताया कि प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि ये पूरा एक्सपायर्ड माल बहुत कम दामों पर मुंबई से लाया जा रहा था। जिसे यहां से लाडनू क्षेत्र की कई दुकानों पर सप्लाई कर ग्राहकों के पेट तक पहुंचाया जा रहा था। इसके जरिये लोगों को एक्सपायर्ड माल खिलाकर लाखों का मुनाफ़ा कमाया जा रहा था। फिलहाल आगे की कार्रवाई के लिए रसद विभाग व हेल्थ विभाग की टीम को सुचना दे दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26