बीकानेर से खबर- क्या बड़े हादसे के बाद जागेगा प्रशासन ?, देखें वीडियो - Khulasa Online

बीकानेर से खबर- क्या बड़े हादसे के बाद जागेगा प्रशासन ?, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में आए दिन हादसे हो रहे है। लोगों की जान जा रही है। प्रशासन सबक लेने का नाम नहीं ले रहा है। नेशनल हाइवे स्थित डूडी पेट्रोल पंप के पास अन्त्योदय नगर में स्पीड ब्रेकर नहीं होने से हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। कॉलोनी के वांशिदों ने बताया कि इस रोड पर ट्रेफिक बहुत ज्यादा रहता है। यहां कई हादसे हो चुके है। इस संबंध में प्रशासन को कई बार अगवत कराया गया लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है। सेतान राम घणघस ने बताया कि इस रोड पर हर रोज दुर्घटन की आशंका बनी रहती है क्योंकि बंगला नगर कच्ची बस्ती में जाने के लिए मुख्य रास्ता है। रामचंद्र डोगीवाल, भागीरथ जाखड़, श्री राम कूकना, नमन जाखड़, मनमोहन रिंटोर ने प्रशासन से जल्द ही अन्त्योदय नगर 60 फिट रोड पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है।

https://www.youtube.com/watch?v=jXaV7WkPMbk  
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26