
बीकानेर से खबर- दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग, पढि़ए पूरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जमीन विवाद को लेकर आज दो पक्षो में गीगासर रोड़ पर लाठी -भाटा जंग हुई।इस जंग में एक वृद्धा सहित दो जने गंभीर घायल हो गए जिन्हें बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रैफर कर दिया गया।दोनों ही पक्षो ने देशनोक थाने में एक -दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक-गीगासर रोड़ स्थित एक प्लाट के विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई।दोनों ही पक्षो ने परस्पर मामले दर्ज करवाए है।दर्ज मामले के अनुसार शिवदान पुत्र सोहन दान चारण निवासी दानाणीयो का बास देशनोक ने मनोज दान,अशोक दान,करणी दान,फुसदान, राजू दान,लूण दान,रमेश दान,शिंभू दान व आठ दस अन्य के खिलाफ लाठी,बर्छी, जेई ,तलवार व छैला से जान से मारने की नीयत से हमला कर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।परिवादी के भाई व वृद्ध माँ को गंभीर चोटें आई है। दूसरी और अशोक दान पुत्र शंकर दान ने शिव दान,हरी दान,शिव दान की पत्नी व मॉ, श्रेणी दान,नरपत दान व चार पांच अन्य के खिलाफ कुल्हाड़ी व पत्थरो से मारपीट कर चोटिल करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।देशनोक पुलिस ने दोनों पक्षो के परिवाद पर परस्पर मामले दर्ज कर उप सहायक निरीक्षक रंजीत सिंह को मामले की जांच सौंपी है।


