
बीकानेर से खबर- संदिग्ध अवस्था में कांस्टेबल की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में आरएसी के कांस्टेबल को अचेत अवस्था में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स की मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतक के भाई मनफूल ने बीछवाल थाने में मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई कमलेश कुमार आरएसी में तैनात है। जो कि अभी बीकानेर में तैनात है। कल रात को करीब साढ़े आठ बजे जब साथियों ने उसे संभाला तो बेरक में अचेत अवस्था में मिला। जहां से उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।


