
बड़ी कार्यवाही : बीकानेर के 3 व्यक्तियों से 17.70 लाख रूपए जब्त





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ नोखा । चूरू सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए गठित उडऩ दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की है। दस्ते ने कार्यवाही करते हुए एक कार से 17 लाख रुपए से अधिक की नकदी और 35 किलो चांदी बरामद की है। जिला निर्वाचन अधिकारी सांवरमल वर्मा ने बताया कि छापर से नोखा की ओर जा रही एक क्रेटा कार को रोककर उडऩ दस्ता संख्या दो ने जब कार चालक से पूछताछ की गई और कार की तलाशी ली तो क्रेटा कार से 17 लाख 70 हजार रुपए नकद और 35 किलो चांदी की दो छोटी बड़ी सिल्लियां बरामद हुईं। पूछताछ में कार में सवार लोग टीम अधिकारियों को सन्तुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाए।इस पर टीम ने नोखा निवासी लक्षमण सोनी, राजेश सोनी और राकेश सोनी के कब्जे से नकदी और चांदी को जब्त कर आयकर विभाग की टीम को सूचित कर दिया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



