Gold Silver

महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी एग्जाम 26 जुलाई से

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी ने विशेष परीक्षा के लिए टाइम टेबल तय कर दिया है। इसके साथ ही एलएलबी और पूरक परीक्षाओं का कार्यक्रम तय हो गया है।

युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. बिट्‌ठल बिस्सा ने बताया कि युनिवर्सिटी की ओर से आयोजित परीक्षा 2020 में कोविड-19 के कारण सम्मिलित नहीं होने वाले परीक्षार्थियों को विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए विशेष परीक्षाएं 26 जुलाई से प्रारम्भ होगी। जसका टाइम टेबल युनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। स्टूडेंट्स उसी आधार पर परीक्षा देने के लिए संबंधित सेंटर्स पर पहुंच सकते हैं। बिस्सा ने बताया कि विशेष परीक्षाओं के साथ-साथ एल.एल.बी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं भी दिनांक 26 जुलाई से आयोजित होगी।

Join Whatsapp 26