
बीकानेर से ख़बर : नाबालिग परी गुम, परिजनों के हुवे बुरे हाल, आप भी ढूंढ़ने में कीजिए मदद





- बीकानेर से ख़बर : नाबालिगा परी गुम, परिजनों के हुवे बुरे हाल, आप भी ढूंढ़ने में कीजिए मद
खुलासा news, बीकानेर। घर से नाबालिग बच्ची 28 घंटे बीतने के बाद भी अपने घर नहीं पहुंची है। परिजन काफी परेशान है। अगर बच्ची कहीं दिखे तो परिजनों को सूचित करें।
बच्ची की मां 42 वर्षीय कंचन जावा पत्नी प्रेम जावा वाल्मीकि ने गुरुवार दोपरह बाद 1 बजे सौंपी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री 15 वर्षीय परी बुधवार दोपहर को ढाई बजे मौसी के घर जाने का कहकर घर से निकली थी मगर वह ना तो मौसी के घर पहुंची और ना अब तक घर वापस आई है। परिवादिया ने परी के अपहरण अथवा उसे किसी के दवारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की आंशका भी जताई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |