
अभी-अभी : बीकानेर में पत्रकार पर जानलेवा हमला, डॉक्टर्स ने किया रेफर, शराब ठेकेदारों की दबंगई, पुलिस की चुप्पी क्यों






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी) श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सरेआम 8-10 जनों ने एक पत्रकार को बुरी तरह से पीट दिया है जिससे कस्बे में रोष फैल रहा है। घायल पत्रकार को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के स्थानीय संवाददाता अशोक पारीक ने घुमचक्कर चौराहे पर एक शराब की दुकान पर 8 बजे बाद शराब बेचने का वीडियो बनाया था। आज पुनः वे वीडियो बनाने पहुंचे तो यहां एक गाड़ी में आए 8 10 जनों ने पत्रकार को पीटकर घायल कर दिया। सभी पत्रकार बंधु मौके पर पहुंच गए व मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक एकत्र हो गए। एम्बुलेंस द्वारा राजकीय चिकित्सालय लाये जाने पर पत्रकार को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। नागरिक कस्बे के हालातों पर चर्चा करते हुए घटना का विरोध कर रहें है।


