
बीकानेर में जमकर तपा सूरज, शाम को रिमझिम बारिश, विभाग ने दी चेतावनी जो जाननी बेहद जरूरी







खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में रविवार को अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। रात करीब आठ बजे हुई हल्की रिमझिम के बाद थोड़ी ठंडक का अहसास हुआ। शहर के साथ गांवों में भी बादलों से कुछ राहत बरसी। उम्मीद की जा रही है कि इससे रात का तापमान कुछ गिरेगा। श्रीगंगानगर अभी भी सबसे गर्म जिला बना हुआ है, जहां 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। चूरू में 46.1 डिग्री सेल्सियस रहा। बीकानेर संभाग के सभी जिलों में पारा 45 के आसपास होने से जनजीवन भी प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने तीन जून तक पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में तेज गर्मी के साथ अंधड़ की चेतावनी दी है। चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर में अगले कुछ दिन तक चालीस से पचास किलोमीटर प्रति घंटे हवा चल सकती है। इस दौरान आंधी चलने से जनजीवन प्रभावित होगा।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि लू के कारण मौत भी हो सकती है। ऐसे में तेज गर्मी में थकान से बचने की सलाह दी गई है। इस दौरान फसलों पर भी विपरीत असर पड़ सकता है।

