सूरतगढ़ में करीब आधे घंटे तक तेज बरसात, सड़कें हुई लबालब, श्रीगंगानगर में बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं

सूरतगढ़ में करीब आधे घंटे तक तेज बरसात, सड़कें हुई लबालब, श्रीगंगानगर में बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं

श्रीगंगानगर में बुधवार को इंद्रदेव थोड़े मेहरबान हुए। हालांकि अब भी अच्छी बरसात तो नहीं हुई लेकिन सूरतगढ़ इलाके में तापमान में करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस की कमी जरूर आई। उधर सूरतगढ़ कस्बे में झमाझम बारिश से सड़कें लबालब हो गई और मौसम सुहाना हो गया।

दोपहर में शुरू हुई बरसात
सूरतगढ़ कस्बे में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के आसपास बरसात शुरू हुई। तेज बारिश का लोगों ने खूब मजा उठाया। कई दिन बाद हुई बरसात से गर्मी से राहत मिली। वहीं लोग भी बरसात का आनंद लेने के लिए छतों और सड़कों पर निकले। हालांकि थोड़ी देर बाद सड़कों पर जमा हुए पानी ने लोगों को परेशान भी कर दिया। कई मोहल्लों में घरों के बाहर भी पानी जमा हो गया।

जिला मुख्यालय रहा सूखा
मौसम विभाग ने इलाके में 1 सितंबर के आसपास बरसात की उम्मीद जताई थी। हालांकि बरसात हुई लेकिन जिला मुख्यालय सूखा रहा। यहां दिन में बादल छाए लेकिन बरसात की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। पूरा दिन लोग गर्मी से परेशान होते रहे। गर्मी और उमस से पसीने छूटते रहे। गर्मी के चलते दिन में शहर की सड़कों पर आवाजाही बेहद कम रही। सूरतगढ़ में हुई बरसात से मंगलवार के मुकाबले तापमान में कमी जरूर आई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस था। वहीं बुधवार को यह 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |