Gold Silver

बीकानेर में वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर, मौका न गंवाए

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  जिले में शुक्रवार को रिकॉर्ड वेक्सीनेशन हुआ जिसमें करीब तीस हजार का लक्ष्य रखा गया था । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें से  28 हजार से अधिक ने टीकाकरण करवाया । लेकिन शनिवार को होने वाले वेक्सीनेशन में करीब चार डोज के लिए ही सेशन आयोजित किये जायेंगे क्योंकि गुरुवार को बीकानेर में करीब 32 हजार ही डोज ही जयपुर से मिली थी जिसमे से विभाग ने शुक्रवार को 28 हजार डोज लगा दी ऐसे में शनिवार को बची हुई सात हजार डोज से 18+ आयु वर्ग वालो के लिए 11 केंद्रों में जिसमे बीकानेर शहर में 9 व ग्रामीण क्षेत्रों में 2 केंद्रों पर सेशन आयोजित किये जायेंगे । जिसके लिए आज रात करीब 9 बजे स्लॉट बुकिंग ओपन होगी । ऐसे में समय का विशेष ख्याल रखे । क्या पता वेक्सीन का अगला लॉट बीकानेर कब पहुंचेगा क्योंकि जिले में जो वेक्सीन का लॉट जयपुर से आया था वो अब समाप्ति की कगार पर है जिससे शनिवार को टीकाकरण किया जायेगा । जिसके लिए आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता व उनकी टीम सेशन प्लान कर रहें है । वंही 45+ के भी जिले में सेशन आयोजित किये जायेंगे जिसमे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों पर डोज उपलब्ध रहेगी ।

 

Join Whatsapp 26