
थोड़ी देर में बीकानेर पहुचेंगे किसान केसरी डूडी, किसान समुदाय में देखा जा रहा भारी उत्साह







– बीकानेर की सीमा पर श्रीडूंगरगढ़ में हुआ शानदार स्वागत
खुलासा न्यूज, बीकानेर। थोड़ी देर में किसान केसरी डूडी बीकानेर पहुचेंगे । किसान समुदाय में भारी उत्साह देखा जा रहा है ।
किसान केशरी पूर्व नेता प्रतिपक्ष व राजस्थान स्टेट एग्रो इन्ड्रस्टीज डावलोमेट बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी चेयरमैन बनने के बाद पहली बार बीकानेर पधारने पर जयपुर से लेकर बीकानेर तक जगह जगह भव्य स्वागत किया गया ओर सेरुणा में तेजा गार्डन होटल में श्री डुंगर गढ़ विधायक श्री मान गिरधारी लाल जी महिया की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया ओर बड़ी संख्या में ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच गण गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

