कोरोना देश में लाईव : स्वास्थ्य मंत्री आए कोरोना की चपेट में!, देश में अब तक 3.54 लाख केस - Khulasa Online कोरोना देश में लाईव : स्वास्थ्य मंत्री आए कोरोना की चपेट में!, देश में अब तक 3.54 लाख केस - Khulasa Online

कोरोना देश में लाईव : स्वास्थ्य मंत्री आए कोरोना की चपेट में!, देश में अब तक 3.54 लाख केस

खुलासा न्यूज़, नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 58 हजार 779 हो गई है। बुधवार को तमिलनाडु में 2174 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया। तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद देश का दूसरा सबसे संक्रमित राज्य है। उधर, दिल्ली में भी लगातार संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं, आज केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर, रेलवे ने मरीजों के इलाज के लिए 5 राज्यों में 960 कोविड आइसोलेशन कोच तैनात किए हैं। इनमें से दिल्ली में 503, उत्तरप्रदेश में 372, तेलंगाना में 60, आंध्र प्रदेश में 60, मध्य प्रदेश में 5 कोच में कोरोना का इलाज हो रहा है। दिल्ली को मिले 267 कोच आनंद विहार स्टेशन पर और 50-50 कोच शकूर बस्ती और सराय रोहिल्ला स्टेशन पर खड़े किए गए। इस व्यवस्था से राजधानी में संक्रमितों के लिए 8 हजार बेड का इंतजाम हुआ।
बता दें कि सत्येंद्र जैन का बुखार अब कम है, लेकिन उन्हें सांस लेने में थोड़ी परेशानी हो रही है. मंगलवार को हुई जांच में सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन बुधवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सत्येंद्र जैन ने खुद बीते दिन ट्वीट कर अपनी तबीयत बिगडऩे की जानकारी भी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था कि तेज बुखार और सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है. मैं आपको ताजा जानकारी देता रहूंगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार बैठकों में हिस्सा ले रहे थे. बीते दिनों भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य अधिकारियों के साथ लगातार कई बैठकें कीं, तब सत्येंद्र जैन बतौर स्वास्थ्य मंत्री उस बैठक में मौजूद थे. इसके अलावा सत्येंद्र जैन दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी लगातार ध्यान दे रहे थे। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आतिशी ने बताया कि सर्दी और खांसी के लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है. फिलहाल आतिशी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारनटीन कर लिया है। आतिशी कोरोना के मामलों को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ काम कर रही थीं. 11 जून को हेल्थ डिपार्टमेंट का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद आतिशी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. इससे पहले आम आदमी पार्टी के करोल बाग से विधायक विशेष रवि और पटेल नगर से विधायक राज कुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26