Gold Silver

राजस्थान में कोरोना हुआ खौफनाक, पिछले 24 घंटों में 62 की मौत, 14622 नए मामले

राजस्थान में कोरोना के टूटे सभी रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 14622 नए पॉजिटिव, आज राज्य में 62 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, सबसे अधिक 18 मौतें अकेले जोधपुर में हुई दर्ज…

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन कोहराम मचा रहा है। हर रोज संक्रमण के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 14,622 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं आज 62 लोगों की मौत हो गई। आलम ये है कि एक सप्ताह पहले तक मध्यप्रदेश की तुलना में यहां कम केस मिल रहे थे, लेकिन आज राजस्थान ने मध्य प्रदेश को भी पीछे छोड़ दिया है। मध्य प्रदेश में आज 13,107 नए केस मिले हैं
प्रदेश में आज जयपुर 3101, जोधपुर 1523, कोटा 1121, उदयपुर 1101, अलवर 915, भीलवाड़ा 659, चूरू 428, बीकानेर 808, सिरोही 601, सिरोही 601, सवाईमाधोपुर 402, अजमेर 345, सीकर 380, डूंगरपुर 301, राजसमंद 273, दौसा 272, बारां 265, चित्तोडगढ़़ 214, झालावाड़ 203, बांसवाड़ा 201, बाड़मेर 199, हनुमानगढ़ 199, धोलपुर 179, पाली 171, टोंक 134, भरतपुर 115, गंगानगर 114, नागौर 111, करौली 108, जालोर 98, बूंदी 81, झुंझुनूं 78, जैसलमेर 75, प्रतापगढ़ 52 संक्रमित मिले है। वहीं जोधपुर 18, उदयपुर 8 और जयपुर व कोटा की 5-5 मौतों के अलावा 3-3 बीकानेर झालावाड़, 2-2 बाड़मेर और चित्तोडगढ़़ सहित अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा बारां, भरतपुर, चूरू, डूंगरपुर, गंगानगर, जालोर, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में एक एक मौत हुई है

एक लाख के नजदीक पहुंचे एक्टिव केस
राज्य में सरकार के लिए सबसे बड़ी समस्या बढ़ता एक्टिव केसों का ग्राफ है। आज एक्टिव केसों की संख्या 96,366 पर पहुंच गई। यह एक सप्ताह में 95 फीसदी यानी लगभग दोगुने हो गई। एक सप्ताह के अंदर 47 हजार 90 एक्टिव केस बढ़े हैं। वहीं इसकी तुलना में रिकवरी बहुत कम है, केवल 18078 मरीज ही एक सप्ताह में ठीक हुए हैं। जिस गति से एक्टिव केस बढ़ रहे हैं, गुरुवार को यह एक लाख के पार पहुंच जाएंगे

Join Whatsapp 26