Gold Silver

बीकानेर में कोरोना : युवाओं की संख्या चिंताजनक, अभी भी समय है संभल जाइए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ा है। आज शाम तक आंकड़ा 589 तक जा पहुंचा। जिसमें युवाओं की संख्या चिंताजनक है। ऐसे में अब हर पांचवां रोगी पॉजिटिव आ रहा है। जहां से दो दिन पहले बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आ रहे थे, वहीं से रविवार को फिर विस्फोटक हालात सामने आए हैं। ज्यादा चिंताजनक हालात यह है कि पॉजिटिव मे अधिकांश युवा है। सुबह की रिपोर्ट में 438 में से 294 की उम्र चालीस साल से कम है। कुछ बच्चे भी पॉजिटिव हैं। जबकि 144 पॉजिटिव रोगियों की उम्र 41 साल या इससे अधिक है। ऐसे में बीकानेर में युवाओं के संक्रमित होने का आंक?ा ज्यादा है। इनमें भी बीस से चालीस साल के युवक ज्यादा पॉजिटिव आ रहे हैं।

Join Whatsapp 26