
बीकानेर से 100 किलोमीटर दूर सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान ने की आत्महत्या





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर से करीब 100 किलोमीटर दूर भारत-पाक सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान ने रविवार शाम आत्महत्या कर ली। बिहार स्थित उसके परिवार को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जायेगा।
जवान बिहार का रहने वाला था और यहां कैम्प में कुक के रूप में काम कर रहा था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। कमांडेंट दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बिहार निवासी जवान जितेंद्र ने खाजूवाला के पास सुधीर बीओपी पर अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। वो कुक के रूप में ही काम कर रहा था। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही वो घर पर छुट्टियां बिताकर कैम्प में वापस लौटा था। उसका परिवार बिहार में ही रहता था, यहां परिसर में वो अकेला ही रहता था। रविवार शाम उसका शव बीएसएफ के साथ मित्रों ने ही सबसे पहले देखा। उसे अस्पताल भी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


