बीकानेर- अधिकारी कुंभकर्णी नींद में, किसान परेशान

बीकानेर- अधिकारी कुंभकर्णी नींद में, किसान परेशान

श्रीडूंगरगढ़ । लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में किसान विभाग से तार कसने की मांग करते रहते है और विभाग का इस और ध्यान कम ही जा पाता है। आज बिजली विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा गांव लिखमादेसर में एक किसान को अपनी 6 माह की रात दिन की मेहनत गवां कर करना पड़ा है। झूलते तार के टूट कर गिरने से किसान का लाखों रुपयों की फसल के साथ कृषि कार्य में प्रयुक्त होने का सामान, घरेलू सामान भी आग में स्वाहा हो गया। किसान मुन्नीनाथ पुत्र रामेश्वर नाथ सिद्ध के खेत में 11 हजार केवी का तार टूट कर गिरने से करीब 15 बीघा में गेंहू की तैयार खड़ी फसल जल कर राख हो गई। वहीं पास ही बने झोंपड़े ने आग पकड़ ली और इस आग में बड़ी संख्या में रखे पाईप, पलंग, बिस्तर, बर्तन, कृषि औजार भी आग की भेंट चढ़ गए। मुन्नीनाथ को इस अग्निकांड में बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। मुन्नीनाथ के खेत पर बड़ी संख्या में आस पास के किसान एकत्र हो गए है और सरपंच मुकननाथ सिद्ध सहित किसानों ने बिजली विभाग से मुन्नीनाथ को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |