Gold Silver

बीकानेर में बारिश नहीं, गर्मी से राहत, यहां है मौसम विभाग की चेतावनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर में दो दिन पहले हुई बारिश का असर अभी भी है। आमतौर पर मई के तीसरे सप्ताह तक बीकानेर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंचने लगता है लेकिन शुक्रवार को बीकानेर में पारा 40.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी पहले से कम चल रहा है। गुरुवार की रात बीकानेर में न्यूनतम पारा 26 डिग्री सेल्सियस रहा। तीन दिन पहले रात का पारा 29.3 डिग्री सेल्सियस तक था। आम दिनों में न्यूनतम पारा तीस डिग्री के पास पहुंच ही जाता है।

यहां है मौसम विभाग की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में अभी भी अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। हालांकि बीकानेर में इस तरह की कोई चेतावनी नहीं है। राज्य में जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी व उदयपुर में भी हल्की बूंदा बांदी हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, अलवर, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर व धोलपुर में भी मौसम बदल सकता है।

Join Whatsapp 26