
बीकानेर- कोरोना कर्फ्यू के बाद भी धड़ल्ले से बिक रही है शराब, कलक्टर मेहता के हवा-हवाई हुए आदेश, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। कोरोना बहुत ही खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। स्थिति यह कि जिले में कोरोना जांच करने वालों क अनुपात में पॉजीटिव रोगियों की संख्या चार गुना बढ़ोतरी हो गई है।
राज्य सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। प्रशासन द्वारा कफ्र्यू की सख्ताई से पालना भी करवाई जा रही है लेकिन देर रात्रि तक शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करते वक्त ना जाने उन्हें क्यों सांप सूंघ जाता है। बीकानेर में कफ्र्यू होने के बावजूद भी देर रात्रि तक शराब की खूब बिक्री हो रही है । दिखावटी तौर पर शराब के ठेके जरूर बंद है लेकिन शटर या खिड़की से शराब बेची जा रही है। हैरानी की बात है कि देर रात्रि तक कई जगहों पर शराब बेची जा रही है जबकि कफ्र्यू की पालना कराने की जिम्मेदारी पुलिस और आबकारी विभाग दोनों पर है।
वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कफ्र्यू के दौरान किसी भी सूरत में शराब नहीं बिकनी चाहिए। यह आदेश हवा-हवाई होते नजर आ रहे है।
खुलासा टीम द्वारा शहर में स्थित शराब ठेकों की स्थिति जानी तो सामने आया कि एम.एस . हॉस्टल के सामने व तीर्थम सहित अधिकतर शराब के ठेकों से देर रात्रि तक शराब का कारोबार चलता है। मनमानी दाम वसूले जा रहे है। सेल्समैन को किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं है।
https://www.youtube.com/watch?v=HSa29YTiHS8
https://www.youtube.com/watch?v=HUKPkm5FbBI


