Gold Silver

बीकानेर : सीएमएचओ डॉ. मीणा एक्शन मोड में, गुलाब जामुन और दूध का लिया सैम्पल, हलवाइयों में मचा हड़कंप

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मिलावटखोरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुक्ताप्रसाद में बालाजी दूध भण्डार पर छापे मारी कर सैंपल लिए। इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इस कार्रवाई से मिठाई विक्रेताओं और हलवाइयों में हड़कंप मच गया।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना ने बताया कि बालाजी दूध भण्डार पर दूध व मिठाई का सैम्पल लिया है। बताया जाता है कि इस संबंध में कल महिला ने मिलावटी दूध देने की शिकायत की थी। सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जांच में दोषी पाए जाने पर मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp 26