बीकानेर- गर्दन के पास से निकली गोली, खुलासा ने की सीओ सीटी से बातचीत

बीकानेर- गर्दन के पास से निकली गोली, खुलासा ने की सीओ सीटी से बातचीत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित मुरलीधर नगर व्यास नगर कॉलोनी के पास ही जम्भेश्वर नगर में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से तीन युवक सोना लूटकर फरार हो गए। ये लोग एक गाड़ी में सवार होकर आए और फायरिंग करते हुए दुकान में रखा करीब 20 ग्राम सोना लूट कर ले गए। फायरिंग आशाराम की दुकान में की गई जो उसकी गर्दन के पास से होते हुए निकल गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत सा माहौल हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह और सीओ सीटी सुभाष शर्मा भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार जम्भेश्वर नगर में रहने वाले आशाराम सोनी ने अपने घर के आगे ही सोने की दुकान कर रखी है। इस दुकान में वो सोने और चांदी के आभूषण बनाता है। मंगलवार शाम करीब सा?े पांच बजे तीन युवक उसकी दुकान की तरफ आए और फायरिंग कर दी। दुकान में बैठे आशाराम को बंदूक दिखाकर सोना लूट लिया। बताया जा रहा है कि 20-22 ग्राम सोना उस समय दुकान में था। कुछ अन्य सामान भी था, जो लुटेरे ले गए। उनके जाने के बाद आशाराम ने हल्ला किया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन तब तक लुटेरे भाग निकले। नयाशहर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। सीओ सीटी सुभाष शर्मा पहले मौके पर पहुंचे और बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह भी आए। इस क्षेत्र में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, पुलिस अब इन्हीं सीसीटीवी की फुटेज लेने की कोशिश में है। इस छोटी दुकान पर घात लगाकर लूट करने वाले व्यक्ति ने पहले क्षेत्र की रैकी की है और इसके बाद ही यहां वारदात को अंजाम दिया है।

बाल-बाल बचा दुकान मालिक आशाराम
दुकान मालिक आशाराम सीधे गोली चलाई गई थी। यह गोली उसके गर्दन के पास से निकल गई। अगर वो थोड़ा भी इधर-उधर होता तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती थी। आशाराम ने कहा कि उसने पहली बार इन तीनों युवकों को देखा था। पहले कभी उसकी दुकान पर नहीं आए थे।

श्रीडूंगरगढ़ का है रहने वाला
जिस दुकान पर लूट हुई है, उसका मालिक आशाराम सोनी श्रीडूंगरगढ़ का रहने वाला है और अभी कुछ समय पहले ही यहां मकान बनाया है। मकान के बाहर ही एक दुकान भी बना ली थी। यहां ज्यादा काम भी नहीं था।

नकाबपोश लूटेरों को पकडऩे के लिए बनाई 6 पुलिस टीम: सीओ सीटी शर्मा
खुलासा न्यूज़ से बातचीत में सीओ सीटी सुभाष शर्मा ने बताया कि उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोश लूटेरों को पकडऩे के लिए 6 पुलिस टीम बनाई गई है। जल्द ही लूटेरों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया जाएगा।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |