
बीकानेर/ 6 मेडिकल स्टोर्स पर गिरी गाज, 30 जनवरी तक निलंबित






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी) । औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले में 6 मेडिकल स्टोर्स को 30 जनवरी तक निलंबित कर दिया है जिनमें दो श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से के है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ स्थित करणी कृपा मेडिकोज, गांव आडसर में स्थित पारीक मेडिकल स्टोर सहित बज्जू स्थित गौतम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, जामसर स्थित शाह मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा नोखा स्थित नोमित मेडिकल स्टोर, पूगल रोड स्थित श्रीकरणी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 24 से 31 जनवरी तक (8 दिन) के लिए निलम्बित कर दिया गया है। ये कार्रवाई मेडिकल स्टोर पर बरती गई अनियमितता के कारण की गई है।


