
बड़ी खबर : 15 मई तक बीकानेर अनाज मंडी बन्द






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । कोरोना संक्रमण की महामारी के बीच राज्य सरकार द्वारा कृषक कल्याण के नाम पर अनाज व्यापारियो पर लगाए गए 2 प्रतिशत कृषक कल्याण कोष के विरोध मे अब प्रदेशभर में अनाज मण्डी आगामी पन्द्रह मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया हैं।
बीकानेर में आज मण्डी पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया । बैठक में सभी व्यक्ताओं ने इस संकट काल में राज्य सरकार के इस निर्णय की निंदा एक स्वर में करते हुए कहा कि सरकार की इस हठद्यमिता से आने वाले दिनों में जनता एवं व्यापारियों को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब खुदरा दुकानदारों के पास भी स्टॉक नहीं है जिससे राशन सामग्री की बाजार में किलत हो जाएगी। आज दिन में संभाग के विधायकों की मुख्यमंत्री के साथ हुई वीसी में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह ने भी इसमुद्दे पर मुख्यमंत्री को कहां की सरकार संकट टी इस घड़ी में इस टैक्स के निर्णय पर पुन: विचार करे।
प्रदेश भर में मण्डीयों के बंद रहने से जहां एक ओर सरकार को प्रतिदिन करोड़ो रूपयों के राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर बाजार पें सामान की दिक्कतें होना शुरू हो गई है। अब सरकार व्यापारियों के इस कदम के बाद क्या निर्णय करती है। यह भविष्य के गर्त में हैं। हो सकता है राज्य सरकार व्यापारियों के रूख को देखकर इस पर बातचीत कर कोई समाधान निकाले । नहीं तो अनाज व्यापारियों का यह निर्णय आम जनता पर भी भारी पड़ सकता है और बाजार में खाद्य सामानों की कि मतों में कुछ बढोतरी हो सकती हैं।


