
संभल जाओ : प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 मौतें, रिकॉर्ड 5,105 पॉजिटिव केस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना अनकंट्रोल होता जा रहा है। प्रदेश में फिर कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में 10 मौतें और रिकॉर्ड 5105 पॉजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में एक , बूंदी में एक, डूंगरपुर में एक, जयपुर में एक, जोधपुर में दो, कोटा में एक, राजसमंद में दो , सीकर में एक मरीज की मौत हुई है।
बीकानेर में कोरोना फिर हुआ जानलेवा, एक और पीड़ित की हुई मौत
बीकानेर में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। अब कोरोना फिर से जानलेवा होने लगा है। पिछले दस दिनों में कोरोना पीडि़त चार मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी-अभी एक और कोरोना पीडि़त की मौत हुई है। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी में रहने वाले कालूराम पुत्र उदाराम उम्र 68 की मौत हुई है।
वहीं जनवरी में कोरोना पीडि़त एक मरीज की मौत हुई जबकि फरवरी व मार्च में किसी भी मरीज की जान नहीं गई लेकिन अब अप्रेल में फिर से कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है। अप्रेल के दस दिनों में ही 4 मरीजों की जान ले चुका है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में जनवरी से अब तक ५२ हजार ७४९ सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें से ८६९ में कोरोना वायरस मिला।
बेकाबू होता कोरोना,इन इलाकों से आएं इतने मरीज
जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। आमजन की लापरवाही मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को जहां कोरोना ने साल का पहला शतक लगाया। जिले भर में 113 नए मरीज मिले। वहीं रविवार को भी इस साल अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं।107 पर पहुंच गया है। कोरोना की रफ्तार के बाद आज रात आठ बजे से बीकानेर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू हो रहा है, जिसके बाद आम आदमी बिना वाजिब कारण के बाहर नहीं निकल सकेगा। वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद करने होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर में रविवार को UPHC 5 में एक पॉजीटिव केस था तो गंगाशहर के सेटेलाइट अस्पताल में यह संख्या 13 तक पहुंची। इसके अलावा तिलक नगर में एक, तिलक नगर में एक, फोर्ट डिस्पेंसरी में पांच, सेटेलाइट जस्सूसर गेट में 18, कोविड ओपीडी में 52, UPHC-2 में नौ, पीबीएम वार्ड सेम्पल में तीन, लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो, मिल्ट्री हॉस्पीटल में एक तथा बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दो पॉजीटिव केस आए हैं। बीकानेर के लिए सबसे चिंताजनक बात यह है कि पीबीएम अस्पतल के कोविड आउटडोर में एक ही दिन में 52 पॉजीटिव केस आए हैं। यह पिछले तीन-चार महीने में पहली बार हुआ है।
इन क्षेत्रों से आये हैं पॉजीटिव केस
रविवार को करणी नगर, रोशनीघर चौराहा, बांठिया चौक, राम राज्य चौक, भीनासर, समता नगर, गंगाशहर के हरिराम मंदिर, यूको बैंक के पास, चौपड़ा स्कूल, न्यू लेन, पुरानी लाइन क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं। इसके अलावा तिलक नगर, सार्दुलगंज, करणी नगर, बीछवाल, इंदिरा कॉलोनी, सीताराम गेट जस्सूसर गेट, जयपुर रोड, मुरलीधर व्यास नगर, लालगढ़ रामपुरा, समता नगर, सर्वोदय बस्ती, जवाहर नगर, गोपेश्वर बस्ती, सुसांत सिटी, जस्सूसर गेट, पुरानी गिन्नाणी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, आंबेडकर सर्किल, पवनपुरी, सत्तासर, सुदर्शना नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, राजनगर, उदासर, रानी बाजार, शास्त्री नगर, उदयरामसर, डूंगरगढ़, रिडमलसर, ड्यप्लेक्स कॉलोनी, सिपानी चाैक, आचार्यों का चौक, धरणीधर कॉलोनी, नोखा, आईएबीएम कॉलेज, बड़ा बाजार, बरसिंहसर, ईदगाह बारी और गजनेर रोड़ क्षेत्र से पॉजीटिव केस आये हैं।


