देश के कोरोना फाइटर्स के सम्मान में बजाई ताली, गूंज उठा बीकानेर, देखें वीडियो

देश के कोरोना फाइटर्स के सम्मान में बजाई ताली, गूंज उठा बीकानेर, देखें वीडियो

बीकानेर। पीएम मोदी ने आज यानी जनता कर्फ्यू के दिन शाम के पांच बजे पांच मिनट तक ताली, थाली, ढोल इत्यादि बजाने की अपील की थी मोदी की अपील पर लोगों ने उनका बखूबी साथ दिया है और शाम के पांच बजने से पहले ही लोग देश के कोने-कोने से अपने घरों के बालकनी में आ गए और काफी समय तक कोरोना की लड़ाई में जुटे लोगों को सलाम करने के लिए ताली, थाली, ढोल और शंख बजाते रहे। 

बीकानेर के लोगों ने तो थाली, ताली, घंटी के अलावा शंक भी बजाए तथा कुछ लोगों ने पटाखे भी फोड़े। भी ठीक पांच बजे आमजन को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर ठीक पांच बजे आमजन ने पांच के लिए अपने घरों की छतों पर चढ़कर घंटी, थाली व तालियां बजाकर चिकित्सा कर्मी, पुलिस कर्मी व मीडियों का अभिवादन किया। इस पांच मिनिट के दौर में घंटी, थाली, तालियों से बीकानेर गूंजमाया हो उठा। हालांकि बहुत से लोगों ने शुभ मानते हुए शंक को बजाया तथा कुछ लोगों ने पटाखे भी फोड़े।

https://www.youtube.com/watch?v=QX3TxuT96do

https://www.youtube.com/watch?v=mt_QX5LVRUY

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |