
रेगिस्तान में भीषण गर्मी के बीच बारिश, दो दिन बाद अलर्ट






राजस्थान में गर्मी के बीच गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। जैसलमेर में बारिश हुई। जोधपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर में बादल छाए। मौसम के इस बदलाव से आज दिन का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक आज 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बांसवाड़ा सबसे गर्म रहा। बांसवाड़ा के अलावा आज दिन में करौली, सवाई माधोपुर, बारां, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और कोटा में भी दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जोधपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर में देर शाम आसमान में तेज हवा चलने के साथ बादल छा गए। जिसके कारण तापमान में गिरावट हुई।
उदयपुर में तीसरे दिन भी तापमान 40 से नीचे
मौसम में इस बदलाव के कारण प्रदेश के कुछ शहरों में पिछले 2-3 दिन से तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने लगा है। उदयपुर में आज लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड हुआ। उदयपुर के अलावा सीकर, पिलानी, अलवर, हनुमानगढ़ में भी तापमान 40 से कम रहा।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक 6 मई को राज्य में मौसम साफ रहेगा, लेकिन तापमान में कोई खास बढ़ोतरी होने की संभावना कम है। 7 मई से राज्य के दक्षिण हिस्से बांसवाड़ा, डूंगरपुर और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में लू चल सकती है। वहीं 8 मई को भी इन एरिया के अलावा धौलपुर, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू और जोधपुर बेल्ट में भी गर्म हवा चल सकती है व तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।


