Gold Silver

बीकानेर से खबर- फर्जी भुगतान को रोकने के कारण गंवाना पङा प्राचार्य का पद!

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। फर्जी भुगतान को रोकने के कारण प्राचार्य का पद गवाना पड़ा। विश्व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूसीईटी के प्राचार्य डॉ. एस के बंसल ने हॉस्टल विभाग के मरम्मत आदि के कार्य का गलत भुगतान की जांच करवाने की मांग की एवं बिना जांच के भुगतान करने से मना कर दिया। ऐसे में बीटीयू के हॉस्टल प्रभारी फर्जी डिग्रीयो के आधार पर रिडर बन अजीत पुनिया ने गलत भुगतान का दबाव बनाने का प्रयास तो डॉ बंसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
अब इस भुगतान को करवाने के लिये बीटीयू के वी सी डॉ एच डी चारण ने नियमों को धत्ता बताते हुए यूसीईटी के फैकल्टी डॉ .वाइ .एन.सिंह को यूसीईटी के प्राचार्य के पद पर लगा है। बताया जा रहा है कि डॉ वाइ एन सिंह जो की मूल रूप से भरतपुर का निवासी है। इन पर 50 लाख के गबन का आरोप भी लगा हुआ है। एडवोकेट सुरेश गोस्वामी ने यूसीईटी मे हो रहे करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार को रोकने के लिये उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

Join Whatsapp 26