
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दमखम दिखाएंगे बीकानेर के खिलाड़ी






बीकानेर। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियिरिंग एंड टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर उड़ीसा द्वारा आयोजित प्रथम खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 के प्रथम संस्करण में बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विवि के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। जिसके लिये 26 खिलाडिय़ों का दल रवाना हुआ। विवि के खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ यशवंत गहलोत ने बताया कि 23 फरवरी को यह दल रवानगी लेगा। इसमें अंतर विवि प्रतियोगिताओं में प्रथम आठ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। जिसमें एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेता अतुल पूनियां,कांस्य पदक विजेता हरीश कुमार,सोनू,प्रवीण नेहरा के अलावा बासुकेश पूनियां,कुलविन्द्र कौर,पुष्पा जाखड़,पूना सैनी व अन्ताक्षरी,मुक्केबाजी की गोल्ड मेडलिस्ट ललिता,शीतल,चंदन चौधरी एवं हरप्रीत कौर,जूडो में राहुल सेवटा एवं श्वेता कंवर,भारोतोलन में राखी पुरोहित,तीरंदाजी में कांस्य पदक लाने वाले शाहरूख खांन,बेअन्त सिंह,रामनिवास चौधरी एवं हर्षित स्वामी,तैराकी की कांस्क पदक विजेता नैऋति एस व्यास,टेबल टेनिस में आशीष मेहता,स ंकल्प गहलोत,राहुल पीपलवा,प्रद्युम्न सिंह सोढ़ा एवं सुनील कुमार मारोठिया शामिल है।


