
बीकानेर- तीन वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार






नापासर। फरार अपराधियो की धरकपड हेतु जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में नापासर थाना टीम ने तीन वर्षों से एमवी एक्ट में फरार चल रहे स्थाई वारंटी रतनलाल उर्फ लक्ष्मण राम चौकीदार निवासी जलवाना पुलिस थाना पादुकला जिला नागौर को कॉन्स्टेबल खेमाराम व सीताराम की विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


