
पानी के होद में गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत






पानी के होद में गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
बीकानेर,22 जून। पानी में गिरने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चक विजयसिंहपुरा में 21 जून की अलसुबह की है। इस सम्बंध में चक विजयसिंहपुरा के रहने वाले दिनेश सुथार ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसकेक 55 वर्षीय पिता तुलछाराम पुत्र जीवणराम अलसुबह होद में पानी को देखने गए थे। इसी दौरान उसके पिता का पैर फिसल गया। जिसके चलते उसके पिता पानी में गिर गए और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


