
SHO माचरा फिर आए विवादों में, कोरोना में सूझी फोटो शूट की, खुलासा ने की एडि. एसपी से बातचीत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसएचओ मनोज माचरा एक बार फिर विवादों में आ गए है। ऑन ड्यूटी फोटो शूट करवाने के बाद सवालों के घेरे में आ गए है। इस संबंध में खुलासा न्यूज ने एडिशनल एसपी शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस फोटो की जानकारी नहीं है। ऑन ड्यूटी फोटो शूट उचित नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस की ड्यूटी 24*7 रहती है।
बता दें कि इस वक्त केवल बीकानेर नहीं बल्कि पूरा भारत कोरोना महामारी से लड़ रहा है। सरकारें, प्रशासन यहां तक कि सामाजिक संगठन दिन-रात एक किये उस व्यवस्था को लागू करने में लगे हुए जिस व्यवस्था से हम कोरोना महामारी पर विजय हासिल कर पाएंगे, लेकिन दूसरी और शहर के हृदय स्थल पर स्थित कोटगेट पुलिस थाना के थानाधिकारी मनोज माचरा अपना फोटोशूट करवाने में व्यस्त है। सीआई माचरा का यह माजरा उस वक्त का है जब वे चौतीना कुआं रोड पर कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान वहां उनको ऊंट-गाड़ा दिखाई दिया और अपना फोटोशूट करवाने के लिए उस पर चढ़ गए। इस दौरान वे कभी बैठे तो कभी खड़े होकर अलग-अलग से कई फोटो खींचवाए। विपदा की घड़ी में जहां पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी इस भीषण में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के अलावा रूटीन के कामों में व्यस्त है, वहीं दूसरी और सीआई माचरा ड्यूटी के दौरान अपना फोटोशूट करवाने में व्यस्त दिखे। ऐसे में माचरा का यह माजरा क्या संदेश दे रहा है?

