
प्रदेश में सामने आए कोरोना के 55 नए मामले, कोटा में फूटा कोरोना बम





जयपुर। राजस्थान में 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही रोगियों की इसकी संख्या बढ़कर 4589 पहुंच गई। चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 11, उदयपुर में 9, कोटा में 29, झुंझुनूं में एक, करौली में एक, दौसा में एक, डूंगरपुर में एक, बारां में एक और भरतपुर में भी एक नया मामला सामने आया। इससे पहले प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 206 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर मामले उदयपुर व जोधपुर के हैं। प्रदेश में चार की मौत हुई है, जिनमें एक जयपुर व एक करौली का मृतक है। दो अन्य राज्यों के हैं, जिनकी मौत राजस्थान में हुई है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |