
532 बरस का हुआ बीकानेर : स्थापना दिवस पर भाजपा बनाएगी 1500 किलो का खीचड़ा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा चल रही भोजनशाला में आखातीज के उपलक्ष्य में 1500 किलो का खीचड़ा बनाकर वितरण किया जाएगा। भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष किशन मोदी ने बताया सदियों से आखातीज पर बीकानेर शहर में खीचड़ा बनाने की परंपरा रही है इसी परंपरा को निभाते हुए नगर स्थापना दिवस व आखातीज के उपलक्ष पर 1500 किलो का खीचड़ा बनाकर वितरण करेंगे।
शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया हर दिन की भांति शिव पार्वती मंदिर व बीकानेर नमकीन भंडार दोनों जगह चल रही सेवा में आज 8000 पैकेट खाने के बनाकर वितरण किये आगे भी जरूरत मंद लोगो के लिए भोजन वितरण जारी रहेगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |