
उपभोक्ता दिवस पर 52 जनों का सम्मान






बीकानेर। जिला रसद विभाग और शहरी जनकल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चेयमैन डॉ मेघराज आचार्य ने बताया कि टाउन हॉल में आयोजित इस सम्मान समारोह में राजेन्द्र अग्रवाल,नेमीच ंद गहलोत,भंवर बडगुजर,हड़मान कड़ेला,अशोक कच्छावा,श्रीमती हेमलता जैन,मधु शर्मा,मेघराज नांगल,एम रफीक क ादरी,इकरामुद्दीन,दिनेश दिवाकर,जवाहर जोशी,मेघा हर्ष,सौरभ आचार्य सहित करीब 52 जनों का सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उप महापौर राजेन्द्र प ंवार,विशिष्ट अतिथि बृजमोहन भाटी,डी पी पच्चीसिया थे। अध्यक्षता रामेश्वरानंद महाराज ने की। कार्यक्रम के दौरान उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने कहा कि उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति सदैव सजग व जागरूक रहेंगे तभी उपभोक्ताओं का शोषण रोका जा सकता है। अध्यक्षता कर रहे रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि ग्राहक जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट, बिना मानक की वस्तुओं की बिक्री एवं कम नाप-तौल से घिरा हुआ है। ग्राहक स ंरक्षण के लिए विभिन्न कानून बने, इसके लिए ग्राहक सरकार पर निर्भर हो गया है। उपभोक्त ाओं को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों शासन- प्रशासन की नाक के नीचे आसानी से हो रहे हैं। इसके लिए न कोई कार्यवाही अभियान चल रही है और न ही जागरूकता अभियान कार्यक्रम।
अतिथियों का आभार खुशालचंद व्यास ने जताया। संचालन रमेश सैनी ने किया।


