
बीकानेर में 18 टायर वाला ट्रेलर जलता रहा, नाबालिग दौड़ाता रहा, गांव वालों की सांसें फूली, दो घंटे तक दहशत, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के सत्तासर गांव में एक नाबालिग जलता हुआ 18 टायर वाला ट्रेलर गांव में लेकर पहुंच गया। चारे से भरे ट्रेलर में आग देखते ही गांव वालों की सांसें फूल गई। इस ट्रेलर को एक नाबालिग चला रहा था, जो ट्रेलर मालिक का बेटा है। ड्राइवर ट्रेलर को गांव के बीच में छोड़कर फरार हो गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। मामला सामने आने के बाद अब पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। चारे से भरे ट्रेलर में आग देखते ही ग्रामीणों ने रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह रुका नहीं। इसके बाद ग्रामीण पीछे भागे और ट्रेलर को रूकवाया। इस दौरान करीब 2 घंटे तक गांव में दहशत का माहौल बना रहा।
https://www.youtube.com/watch?v=CLDu8b_v6ME


