
श्रीसियाण धाम में 51 वेदपाठी ब्राह्मण करेंगे भैरु पाठ, पोस्टर विमोचन किया





श्रीसियाण धाम में 51 वेदपाठी ब्राह्मण करेंगे भैरु पाठ, पोस्टर विमोचन किया
बीकानेर। परम श्रद्धेय राष्ट्रीय संत श्री लाल बाबा जी के कृपा पात्र से शिष्य पं. सुरेन्द्र जी ओझा(जय माँ) द्वारा गुरुदेव की पावन स्मृति में श्री सियाणा धाम में 51 वेदपाठी ब्रह्मणो द्वारा भैरू पाठ का आयोजन 01सितम्बर 2024 को किया जा रहा है जिसके पोस्टर का विमोचन आज गायत्री मंदिर में पंडित श्री जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), विजय कुमार ओझा, बछराज छंगानी , पंडित महेंद्र ओझा के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमे पंडित सोनू हिन्दू, पंडित पुखराज भादाणी, पंडित कमल पुरोहित,पंडित अनिल भादाणी, पंडित गोविन्द जोशी, पंडित नानू ओझा,पंडित नवरंग ओझा, तरुण भादाणी,राधे, राधे मोहन,धनेसिंह राजपुरोहित, कपिल पेडिवाल उपस्थित थे

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



