सियाणा भैरव में 51 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा होंगे स्त्रोत पाठ का आयोजन

सियाणा भैरव में 51 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा होंगे स्त्रोत पाठ का आयोजन

सियाणा भैरव में 51 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा होंगे स्त्रोत पाठ का आयोजन
बीकानेर। श्री मोहन गुरु शिव शक्ति आश्रम के अधिष्ठाता पंडित सुरेंद्र ओझा जय मां के सानिध्य में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी अपने परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत श्री लाल बाबा जी की पावन प्रेरणा से सियाणा धाम में 51 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा 11000 बटुक भैरव स्त्रोत्र पाठ का आयोजन होगा। आश्रम के प्रवक्ता पंडित सोनू हिंदू ने बताया कि 23 अगस्त को मध्य रात्रि में सियाणा भैरवनाथ का पंचामृत और तेल से अभिषेक किया जाएगा,उसके उपरांत 24 अगस्त को भैरवनाथ का षोडशोपचार और राजोपचार पूजन का कार्यक्रम भी रखा गया है। महोत्सव का मुख्य आकर्षण भैरवनाथ का स्वर्ण श्रृंगार एवं कोलकाता से मंगवाए गए पुष्पों के द्वारा श्रृंगार किया जाएगा। दोपहर 12:15 से सांय 5:00 बजे तक बीकानेर छोटी काशी के विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा 11000 बटुक भैरव स्तोत्र के पाठ किए जाएंगे एवं सायं 6:15 बजे महाआरती का आयोजन होगा,जिसमें सम्मानित भैरव भक्तों का सम्मान किया जाएगा
महोत्सव की तैयारी के लिए आज एक विशेष बैठक की गई जिसमें पंडित भाई श्री,, गोविंद,, अनिल,, राधे,, अशोक,, कपिल,, किशन,धनेसिहं,, गिरिराज, अरुण, नवरंग, पुखराज, तरुण,, अखिलेश, दीपक,, राधे मोहन, चंद्र मोहन सभी सदस्य उपस्थित रहें

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |