
51 फुट लंबी ध्वजा लेकर पूनरासर पदयात्रा करेंगे हरिकिशन सांखला







बीकानेर. महावीर कुमार सहदेवद्ध 30 अगस्त 2022 बीकानेरध्भाद्रपद महीने में बाबा रामदेव जी समेत सभी लोक देवी देवताओं के भिन्न.भिन्न स्थानों पर मेले लगते हैं इन्हीं मेलों में एक प्रसिद्ध मेला है पूनरासर हनुमान जी का। कई दशकों से हनुमान भक्त ऊंट गाड़े से एवं पैदल व दंडवत भी यात्रा करते हैं। कुछ बाबा के परम भक्त जो बड़ी.बड़ी हाथों में ध्वजा लेकर भी यात्रा करते हैं। इन बढ़ी ध्वजाओं को हाथ में पकड़ कर लंबी दूरी तय करना आम आदमी के बस की बात नहीं होती। अपने इष्ट देवता के प्रति भारी आस्था और दृढ़ विश्वास एवं भक्ति से ही यह संभव हो पाता है। भीनाशहर निवासी हरिकिशन सांखला ऐसे ही भक्तों में से एक हैं जो बजरंगबली में बड़ी आस्था रखते हैं इन्होंने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान टेंट हाउस का भी नाम पूनरासर टेंट हाउस रखा है। हरिकिशन सांखला 51 फुट लंबी ध्वजा को लेकर पूनरासर के लिए 31 अगस्त बुधवार दोपहर 1रू15 पर अपने निवास स्थान भीनाशहर से प्रस्थान करेंगे। भक्त हरिकिशन सांखला जो हनुमान जी में बड़ी निष्ठा भाव रखते हैं और हर वर्ष पूनरासर हनुमान जी की ध्वज यात्रा समेत पदयात्रा भी करते आए हैं। सांखला के साथ मित्र मंडल के कार्यकर्ता सहयोग के रूप में रहेंगे। ध्वज यात्रा प्रस्थान समय. 31 अगस्त बुधवार 1रू15 बजेए निवास स्थान भीनाशहर से संपर्क.हनुमान भक्त हरिकिशन सांखला कांटेक्ट नं. 70148 95837

