[t4b-ticker]

बीकानेर: इलाज के लिए जा रहे युवक की जेब से 50 हजार रुपए चोरी, बस में भीड़ का फायदा उठाकर जेबतराश ने उड़ाए पैसे

बीकानेर: इलाज के लिए जा रहे युवक की जेब से 50 हजार रुपए चोरी, बस में भीड़ का फायदा उठाकर जेबतराश ने उड़ाए पैसे

बीकानेर। भाई के इलाज के लिए पैसे लेकर जा रहे व्यक्ति की जेब से 50 हजार रुपए चोरी हो गए। जानकारी के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ के धीरदेसर पुरोहितान निवासी बजरंग राम भूकर अपने ताऊ के बेटे दुर्गाराम के इलाज के लिए बीकानेर जा रहा था, जो इस समय हार्ट की गंभीर तकलीफ के चलते निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। बजरंग राम खेत से 50 हजार रुपए लेकर बस से रवाना हुआ, लेकिन रास्ते में यह रकम उसकी जेब से गायब हो गई। घटना ठुकरियासर और श्रीडूंगरगढ़ के बीच होने की आशंका जताई जा रही है। बजरंग राम ने बताया कि बस में भारी भीड़ थी, जिसके कारण वह श्रीडूंगरगढ़ तक खड़ा रहा। जैसे ही उसे सीट मिली और उसने जेब संभाली, तो रुपए गायब मिले। उसने तुरंत बस में सवार यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। आशंका है कि किसी जेबतराश ने भीड़ का फायदा उठाकर रकम उड़ा ली। पीड़ित ने अब इस संबंध में पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

Join Whatsapp