
50 वर्षीय महिला व उसकी बेटियों के साथ मारपीट, 13 के खिलाफ मामला दर्ज






50 वर्षीय महिला व उसकी बेटियों के साथ मारपीट, 13 के खिलाफ मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़,बीकानेर। 50 वर्षीय महिला व उसकी बेटियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच महिलाओं सहित आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पांचू पुलिस थाना क्षेत्र किशनासर निवासी पुष्पा देवी पत्नी जीवराज सिंह ने थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी भंवरसिंह पुत्र रेवंतसिंह, मांगी देवी पत्नी मनोहर सिंह, सुमन पत्नी महावी सिंह, पुष्पा देवी पत्नी रेवंतसिंह, मुन्नी देवी पत्नी हुक्मसिंह, रेवंतसिंह पुत्र पुरख सिंह, बाबूसिंह पुत्र रेवंत सिंह, किश्शु पत्नी भवंरसिंह निवासीगण किशनासर ने परिवादिया व परिवादीया की पुत्रीयों के साथ मारपीट की।
पुलिस ने परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच पांचू थाना के सहायक उप निरीक्षक संतोष नाथ को सौंपी गई है।


